सूरत : श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में
जड़खोर गोधाम गोशाला में अधिकांश बीमार गोवंश सेवित हैं : राकेश कंसल
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जड़खोर गोधाम सेवा समिति सूरत द्वारा श्री जड़खोर गोधाम गौशाला के सेवार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 2 से 8 जनवरी 2025 तक श्री सुरभि धाम, सूर्य प्रकाश रेजिडेंसी के पीछे, मेघना रो हाउस के सामने, अग्रसेन गार्डन की गली में,सिटी लाइट, सूरत में किया गया है। कथा के मनोरथी श्रीमती गीतादेवी गजानंदजी कंसल एवं समस्त कंसल परिवार है।
श्री जड़खोर गोधाम सेवार्थ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए रविवार 29 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे कार्यकर्ता संगोष्ठी एवं पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें सूरत शहर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या गोभक्त मौजूद रहे। सभी गोभक्तों ने कथा के मनोरथी परिवार की गोमाता के प्रति प्रबल सेवा भावना की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए तन, मन,धन से कथा ज्ञान यज्ञ में सहयोग की इच्छा जताई। संगोष्ठि में मौजूद रहे सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गौ भक्तों की मौजूदगी में सर्व सम्मति से श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई।
श्री जडखोर गोधाम धाम गौशाला सेवा समिति सूरत द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के मनोरथी परिवार के राकेश कंसल ने पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बताया कि वृन्दावन स्थित 84 कोस ब्रजमंडल में श्री जड़खोर गोधाम गौशाला में 10 हजार सेवित गोवंश है, जिनमें से डेढ़ सौ से 200 गौ माता ही दूध देती है,जबकि शेष गौ माता बीमार एवं कुपोषित की स्थिति में है। जिनकी सेवा गौशाला में की जाती है। उन्होंने बताया कि अनंत श्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्र पीठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर स्वामी डॉक्टर राजेंद्र दासजी महाराज के सानिध्य में चल रहे गौशालाओं में ब्रजमंडल विस्तार में घूम रही निरीह गौ माता एवं गोवंश को लाकर सेवा करने की योजना है। साथ ही गौ माता के लिए अस्पताल एवं उनके रहने की
व्यवस्था का कार्य भी चालू है। कथा में तकरीबन 3000 से 4000 श्रोताओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने सूरत शहर के सभी धर्म प्रेमियों,धर्मा नुरागियों से कथा श्रवण कर लाभ लेने की अपील की है।
व्यवस्था संयोजक प्रमोद कंसल एवं मीडिया प्रभारी सज्जन महर्षि ने बताया कि ब्रजमंडल स्थित श्री जड़खोर गोधाम गौशाला देश के सबसे बड़े गोशाला में शुमार है। 12 किलोमीटर में स्थित इस गौशाला में श्री कामधेनु गोशाला, श्री सुरभिधाम गोशाला, श्री यशोदाधाम गोशाला सहित पांच गोशालाएं है। जिसके सेवार्थ आयोजित कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार को आहूत की गई संगोष्ठी में कमल जैन (शालू), आनन्द खेतान, सुभाष टिबड़ेवाल, जुगल अग्रवाल, अजय गुप्ता (बबनभाई), शशिभूषण जैन, महेन्द्र शर्मा (प्रतिभा), कैलाश हाकीम (फोस्टा प्रमुख), विजय चौमाल (पार्षद), सांवरमल माटोलिया, दिनेश शर्मा (दाढ़ी), लालसिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह शेखावत (राजस्थान युवा संघ प्रमुख),अरुण पाटोदिया, बालकिशन अग्रवाल (सीए), राहुल अग्रवाल (सीए), राजकिशोर शर्मा, महेश शर्मा, ललित शर्मा, किशन शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में गोभक्त एवं स्नेहीजन उपस्थित रहे। मंच का संचालन योगेन्द्र शर्मा एवं आभार विधि सज्जन महर्षि ने किया।