सूरत : वीवर्सों के साथ रु. 1.45 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
अलग-अलग मार्केट में दुकान भाड़े पर रखकर ठगी को देता था अंजाम
रिंग रोड स्थित कपड़ा मार्केट के विविध मार्केटों में किराए पर दुकान रखकर कपड़ा कारोबारी के साथ 1 करोड़ 45 लाख 33 हजार 398 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हत्या चढ़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राकेश चंदाराम कुमावत (निवासी-207, बी ब्लॉक, प्रियंका मेट्रो सिटी, अंबिका हाइट्स के पास, महाराणा चौक गोडादरा,सूरत तथा मूल निवासी- जिला ब्यावर राजस्थान) के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
आरोपी राकेश कुमावत कपड़ा मार्केट में अलग-अलग मार्केटों में दुकान किराए पर रखकर विवर्सों के साथ विश्वास बनाकर कपड़ा का माल खरीद करता था। शुरुआत में माल का समय से पेमेंट करने के बाद विश्वास हांसिल कर लेने के बाद अधिक कपड़ा का माल मंगाकर उस माल का तय समय में पेमेंट नहीं कर भाड़े की दुकान बंद कर भाग जाता था। इस तरह के अपराध में शामिल आरोपी ने दिसंबर 23 में दुकान किराए पर रखकर शिकायतकर्ता के पास से कपड़ा का माल खरीदी पेमेंट नहीं चुकाया और फरवरी 2024 में एक साथ दुकान बंद कर फरार हो गया। फिछले 7 महीने से आरोपी भागता फिर रहा था।