सूरत : व्यापारी एवं व्यापार हित में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत एवं कानपुर कपड़ा कमिटी एक दूसरे को सहयोग करेंगे
कानपुर कपड़ा कमिटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं सेक्रेटरी अभिषेक चावला ने शुभेच्छा मुलाकात की
पिछले एक दशक से सूरत टेक्सटाइल मार्केट में धोखाधड़ी की घटनाएं आम हो गई है। धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद एक मार्केट से दुकान बंद कर व्यापारी दूसरे मार्केट में दुकान खोलकर कारोबार करते थे। हालांकि व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों की सतर्कता से एक दो सालों से धोखाधड़ी की घटनाओं में निरंतर कमी देखने को मिल रही है। साथ ही व्यापारिक संगठनों की तत्परता से ऐसे तत्वों पर लगाम लग रही है।
व्यापारिक संगठनों ने धोखाधड़ी करने वाले कपड़ा व्यापारियों के साथ एजेंटों को भी जिम्मेदार ठहराने लगे तब से धोखाधड़ी की घटना में गिरावट आई है। धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत तत्परता से व्यापारी एवं व्यापार हित में काम कर रही है। इस संस्था की कार्यवाही को देखते हुए कपड़ा कमेटी कानपुर की एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत कार्यालय में प्रमुख से मिली और व्यापारी एवं व्यापार हित में काम करने की सहमति जताई।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि व्यापार हित में उत्तर प्रदेश के कानपुर कपड़ा कमिटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं सेक्रेटरी अभिषेक चावला ने राजहंस इम्पीरिया में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत में दौरा किया शुभेच्छा मुलाकात की। इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों पर गहनता से चर्चा हुई और व्यापार जगत की कठिनाइयों को देखते हुए एक दूसरे के साथ सहयोग का आश्वासन दिया। व्यापारी एवं व्यापार हित में यह दोनों संस्थाएँ भविष्य में एक दूसरे को पूर्ण सहयोग करेंगे। इस तरह की व्यापारिक संगठनों के परस्पर सहयोग से निश्चित रुप से व्यापारियों के साथ होने वाली गड़बड़ी पर लगाम लगेगी।