सूरत : ट्रांसपोर्ट हम्मालो की हड़ताल दिन - 3 : मजदूर अपनी मांगों पर अडिग, तीसरे दिन भी कामकाज ठप
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष नैषध देसाई ने हम्मालो से मुलाकात कर हड़ताल को समर्थन जारी किया
सूरत : कड़ोदरा रोड पर वांकनेडा, अंतरौली, सारोली, सहित इलाकों में स्थित ट्रांसपोर्ट गोदामों में हम्माली काम करने वाले मजदूर मालेगांव, भिवंडी, इरोड समेत देश के अन्य शहरों से आने वाले ग्रे कपड़ों की गठानों का वजन अधिकतम 65 किलोग्राम करने, मजदूरी शुल्क में वृद्धि करने तथा साप्ताहिक अवकाश की मांग के साथ पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। हम्मालो की हड़ताल के कारण लोडिंग अनलोडिंग का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया हैं।
शुक्रवार को इंटक के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नैषध देसाई ने हम्मालो से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। नैषध देसाई ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सूरत में हमाली काम करने वाले मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं उनसे अत्यधिक वजन उठवाया जा रहा हैं तथा उन्हें किसी भी प्रकार का कोई स्वास्थ बीमा या जीवन बीमा भी नहीं मुहैया होता हैं ऐसे में अत्यधिक वजन उठाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनका परिवार तबाह हो जाता हैं अतः मजदूरों की मांगे स्वाभाविक हैं सड़क से न्यायालय तक मैं इस लड़ाई में शामिल रहूंगा।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट गोदामों के संचालक हठधर्मिता कर रहे हैं पूर्व में स्वयं द्वारा लिखित वचन का उल्लंघन कर रहे हैं इन्हें कानून एवं प्रशासन का कोई भय नहीं है यह लोग अनियंत्रित रूप से मजदूरों का शोषण करने पर उतारू हैं। हम इस मामले में न्यायालय में याचिका दायर करने पर भी विचार कर रहे हैं।
इस अवसर पर इंटक गुजरात अध्यक्ष नैषध देसाई, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, महासचिव देव प्रकाश पांडे, प्रवक्ता शान खान, भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के सूरत अध्यक्ष दीपचंद पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे थे।