सूरत : श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में गुसाईजी प्राकट्य उत्सव मनाया गया
जनवरी से भागवत सप्ताह की शुरुआत होगी
सूरत–डुमस रोड स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में पुष्टिमार्ग के सेवा रिती के जनक श्रीमद विठ्ठलनाथजी का प्राकट्य उत्सव मंगलवार को मनाया गया। पुष्टिमार्ग स्थापक श्री वल्लभाचार्य महाप्रभुजी के द्वितीय आत्मज श्री विठ्ठलनाथजी को पुष्टिमार्ग में गुसाईजी के नाम से जाना जाता है। श्री गुसाईजी का प्राकट्य विक्रम संवत 1572 के मार्गशिर्ष कृष्ण पक्ष के नवमी तिथि को चरणाट में हुआ था। उनका 510 वां प्राकट्योत्सव मंगलवार को पुष्टिमार्ग की सारी हवेलियों मे मनाया गया।
डुमस रोड पर स्थित श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में भी मंगलावार को श्री गुसाईजी के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में श्रुंगार दर्शन के समय पर श्री ठाकोरजी को चांदी के पलने में झुलाया गया। उसके पश्चात राजभोग दर्शन के समय पर श्री ठाकोरजी को तिलक कर जलेबी का भोग धराया गया। वैष्णवों ने बडी संख्या में पलना और तिलक दर्शन का लाभ उठाया। आगामी एक जनवरी से हवेली प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। एक जनवरी को पोथी और कलश यात्रा के साथ सप्ताह का प्रारंभ होगा।
भागवत कथा शास्त्री हिरेनभाई भट अपनी संगीतमय शैली में श्रोताओं को प्रतिदिन दोपहर तीन से छ बजे तक भागवत कथा का रसपान करायेंगे। सात जनवरी तक चलनेवाले इस सप्ताह के दौरान चार जनवरी को वामन प्राकट्य; श्री राम जन्म; श्री कृष्ण जन्म के साथ नंद महोत्सव के मनोरथ होंगे। पांच जनवरी को गोवर्धन लीला; 6 जनवरी को रुक्मिणी विवाह और 7 जनवरी को सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन होगा। श्रद्धालुओं को बडी संख्या में उपस्थित रहकर कथा श्रवण का लाभ उठाने की अपील आयोजकों द्वारा की गई है।