सूरत : काशी गढ़वा घाट के परमहंस शरणानंद जी का सचिन में भव्य स्वागत 

हजारों की संख्या में स्थानीय भक्तों ने प्रमुख स्वामी से गुरु दीक्षा भी लिया

सूरत : काशी गढ़वा घाट के परमहंस शरणानंद जी का सचिन में भव्य स्वागत 

वाराणसी से दो दिवसीय दौरे पर पधारे संतमत अनुयायी आश्रम मठ गढ़वा घाट काशी के परमहंस स्वामी शरणादानंद जी का सचिन में भव्य स्वागत हुआ।  देशभर में इस आश्रम की शाखों के 40 महात्माओं के साथ पधारे महाराज जी के आगमन पर भजन संध्या, महाआरती एवं भंडारे का कार्यक्रम दो दिनों से चल रहा था। 

स्वामी जी की टीम में देहरादून, हरिद्वार ,वाराणसी, मिर्जापुर, मुंबई ,बोईसर, सोनभद्र आश्रम के संतों में रितु सेवानंद ,हरिहर सेवानंद ,भावनात्मक सेवानंद ,चरण ध्यानानंद ,सुमिरन सेवानंद, हरि ध्यानानंद ,सात्विक सेवानंद इत्यादि महात्मा भी थे। आश्रम के विभिन्न शाखों में ज्ञान ध्यान  की शिक्षा के साथ गौशाला चिकित्सालय भी चलता है। 

D21122024-08

 सचिन स्थित आश्रम के प्रभारी प्रभावपूर्ण सेवानंद बाबा जी ने बताया कि हजारों की संख्या में स्थानीय भक्तों ने प्रमुख स्वामी जी से गुरु दीक्षा भी लिया। भजन गायको की टीम में प्रसिद्ध लोकगीत गायक मंगल कवि एवं ज्ञानी की टीम ने महाआरती के बाद भजनों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।

Tags: Surat