सूरत : बच्चों में धार्मिक व सामाजिक संस्कारों का सिंचन कर जिम्मेदारी निभाए मातृशक्ति : गोविन्द माहेश्वरी

सेवा, त्याग एवं सदाचार को आत्मसात करें युवा : संदीप काबरा 

सूरत : बच्चों में धार्मिक व सामाजिक संस्कारों का सिंचन कर जिम्मेदारी निभाए मातृशक्ति : गोविन्द माहेश्वरी

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पंचम कार्यसमिति व द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक का भव्य शुभारंभ

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्य में दो दिवसीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल बैठक का भव्य शुभारंभ शनिवार को श्री माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में हुआ।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि महेश वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन सत्र का शुभारंभ महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा, समारोह के मुख्य अतिथि आनन्द बांगड़ (प्रमुख उद्योगपति उज्जैन) एवं गोविंद माहेश्वरी (एलन ग्रुप कोटा),संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी, स्वागत अध्यक्ष रामरतन भूतड़ा, स्वागत मंत्री श्याम राठी, पूर्व सभापति रामपाल सोनी एवं श्याम सोनी,पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, मध्यांचल उपाध्यक्ष विजय राठी,एवं सभी अंचल के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्रियों, सूरत समागम के मुख्य संयोजक मुरली सोमानी, सुरेश तोषनीवाल,सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज एवं सचिव अतीन बाहेती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। उसके पहले सुबह के सत्र में महासभा कार्यसमिति सदस्यों की बैठक हुई।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा ने कहा कि समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए महासभा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जब तक नीचे तक यानी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा तब तक कोई योजना सफल नहीं हो‌ सकती है। सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज ने आएं हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।  

D21122024-09

मीडिया प्रभारी जगदीश कोठारी एवं महेश पुंगलिया ने बताया कि इस समागम में देश-विदेश से करीब 1100 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। समाज के विकास के लिए भविष्य में किस तरह से समाज बंधुओं को महासभा की योजनाओं के लिए गहन मंथन करेंगे। मुख्य अतिथि आनंद बांगड ने समाज के युवाओं को उद्योग एवं इंडस्ट्री क्षेत्र में आगे बढ़ने का आहवान करते हुए देश के कायाकल्प करने का हिस्सा बनने का आह्वान किया। गोविंद माहेश्वरी ने समाज के युवाओं को तीन तत्व सेवा, त्याग एवं सदाचार को आत्मसात करने की सीख दी, और मातृशक्ति को बच्चों में धार्मिक व सामाजिक संस्कारों को देने का कहा। राष्ट्रीय महासचिव संदीप काबरा ने समाज की संस्थाओं के विधान संशोधन की जानकारी दी और जय-जय महेश..... जय जय भारत देश.....के नारे का उदघोष किया। मंच संचालन सुरेश तोषनीवाल ने किया।

Tags: Surat