सुरूचि ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में चौथा स्वर्ण पदक जीता

सुरूचि ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में चौथा स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) हरियाणा की युवा निशानेबाज सुरूचि ने शनिवार को यहां 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की पिस्टल स्पर्धा में दूसरे दिन दबदबा जारी रखते हुए अपना चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया।

शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सुरूचि ने सम्राट राणा के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम युवा स्पर्धा में उत्तराखंड की अभिनव देसवाल और यश्वी जोशी की जोड़ी को 16-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कर्नाटक के जोनाथन गाविन एंटोनी और अवंतिका मधु ने घरेलू दावेदार जसवीर सिंह साहनी और साइना भरवानी को 17-13 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया।

सेना के निशानेबाज रविंदर सिंह और सेजल काम्बले ने आंध्र के मुकेश नेलावल्ली और प्रणवी दवाराम की जोड़ी को 16-12 से हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता।

जतिन चौधरी और कविता ढोंढियाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

Tags: Shooting