सूरत : ये जीवन है तेरे हवाले... ओ मुरलियावाले : गौरव कृष्ण गोस्वामी
श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा। कथा शुरू होने के समय ही पूरा पंडाल भक्तों से खचाखच भर गया। व्यासपीठ से वृंदावन के गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि कलियुग में जो भी भगवान के चरणों में आ गया वो कभी खाली हाथ नहीं जाएगा। व्यक्ति के मन में लोभ आ जाता है तो वो बड़े से बड़ा ग़लत काम करवा देता है। लोभ सभी रिश्ते ख़त्म कर देता है।
कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने अर्जुन और अश्वथामा की कथा सुनाते हुए कहा कि शिष्य प्रिय एवं आज्ञाकारी हो तो गुरु उसको अपने बेटे से भी ज़्यादा ज्ञान देते है। आयोजन में भागवत कथा के पश्चात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय गायक कलाकर आकाश करनानी के अलावा हिसार से आमंत्रित कृष्णा गावा एवं समस्तीपुर से आमंत्रित रेशमी शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, सचिव राजेश दोदराजका, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश तोदी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।