महाकुम्भ में पहली बार शिविर लगाएगा श्री स्वामी नारायण संप्रदाय

महाकुम्भ में पहली बार शिविर लगाएगा श्री स्वामी नारायण संप्रदाय

महाकुम्भ नगर (उप्र) (भाषा) ‘‘नर सेवा नारायण सेवा’’ के भाव को जागृत करने वाली प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामी नारायण संप्रदाय, महाकुम्भ मेले में पहली बार शिविर लगाने जा रहा है जिसके लिए मंगलवार को सेक्टर छह में बजरंग दास मार्ग पर भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन में यजमान के तौर पर शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राकेश शुक्ला ने बताया कि श्री स्वामी नारायण संप्रदाय महाकुम्भ मेले में पहली बार शिविर लगाने जा रहा है जिसके लिए भूमि पूजन किया गया। देश में अक्षरधाम मंदिरों का निर्माण इसी संप्रदाय द्वारा कराया गया है।

उन्होंने बताया कि गंगा पूजन के उपरांत वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन का आयोजन स्वामी श्री मुनि वत्सल जी, स्वामी सत्यनिष्ठा जी और स्वामी धर्म मूर्ति जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुम्भ मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी समेत अन्य उपस्थित रहे।