मेरठ में आठ साल की बच्ची की हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में आठ वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सरधना क्षेत्र की एक पुलिस टीम मंगलवार देर रात सरधना क्षेत्र में कालंद गांव में नहर की पटरी के आसपास जांच कर रही थी तभी पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।
मिश्रा ने बताया कि इस पर पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अचानक पुलिस दल पर गोली चला दी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गोली संदिग्ध के पैर में लगी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान कैफ (22) के रुप में हुई है और वह कालंद गांव का ही निवासी है साथ ही एक दिसंबर को कालंद गांव में हुई बच्ची की हत्या मामले में वांछित था।
पुलिस प्रशासन ने कैफ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा,एक खोखा व एक कारतूस बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि कालंद गांव निवासी तहसीन और मशरूफ की आपसी रंजिश है और कुछ दिन पूर्व मशरूफ और उसके साथियों ने तहसीन के घर पर हमला कर दिया। भारी गोलीबारी के बीच तहसीन ने तो भागकर जान बचा ली लेकिन गोलीबारी की आवाज सुनकर बाहर आई आठ साल की मासूम बच्ची आफिया के सीने में गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में मशरूफ , कैफ, शौहराब, कामरान व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मशरूफ को चार दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।