सूरत : खाटूधाम के जैसा तेज सूरतधाम में : गौरव कृष्ण गोस्वामी
श्री श्याम मंदिर का आयोजन, जहाँ कथा होती है वही नगर वृंदावन बन जाता है
श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शुरुआत हुई। दोपहर दो बजे से व्यासपीठ से वृंदावन के महाराज गौरव कृष्ण गोस्वामी ने भक्तों को भागवत का रसपान करवाया। महाराज ने कहा कि मैंने सूरतधाम में बाबा श्याम के दर्शन पहली बार किए। खाटूधाम के जैसा का जैसा तेज यहाँ भी है। किसी भी प्रतिमा या विग्रह में अपनी कोई भी ताक़त नहीं होती है, पूजा करने वालों के श्रद्धा एवं भाव भगवान को साक्षात प्रतिमा में ले आते हैं। खाटूधाम के जैसे ही यहाँ लगा कि बना साक्षात दरबार लगाकर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि भगवत कथा के माध्यम से सूरतधाम में बांके बिहारी वृंदावन से चलकर आए हैं। आज बाबा श्याम, सालासर बालाजी एवं बांके बिहारी का अद्भुत मिलन हुआ है। उन्होंने कहा कि जहाँ कथा होती है वही नगर वृंदावन बन जाता है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान हज़ारों भक्त उपस्थित रहें। आयोजन में मंगलवार को सुबह आठ बजे से भूमिदान संकल्प पूजा विधान का आयोजन किया गया। यजमान परिवारों द्वारा भूमिदान का संकल्प लेकर बाबा श्याम के चरणों में अर्पण किया गया।
इस मौके पर शाम साढ़े सात बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार राकेश अग्रवाल के अलावा कोलकाता के संजू शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। संजू शर्मा के मीठे मीठे भजनों एवं धमाल पर देर रात तक भक्त झूमते रहें।