सूरत :  कपड़ा मार्केट में तेजी के आसार, अगले सप्ताह से व्यापारी आने लगेंगे!

 कपड़ों की विविध वैरायटियों की कलेक्शन में जुटे हैं कपड़ा कारोबारी : जे.डी. खत्री 

सूरत :  कपड़ा मार्केट में तेजी के आसार, अगले सप्ताह से व्यापारी आने लगेंगे!

औद्योगिक नगरी सूरत में विविध प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं। यही कारण है कि सूरत को टेक्सटाइल हब के रूप में जाना जाता है। केवल देश ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया में भी कपड़ा के क्षेत्र में सूरत प्रमुख स्थान रखता है। यहां से तैयार होने वाले कपड़े देश के विविध शहरों के अलावा विदेशों में भी भेजे जाते हैं। इन दिनों टेक्सटाइल मार्केट में ग्राहकी भले ही सुस्त है, लेकिन कपड़ा कारोबारियों को आगामी दिनों में अच्छी तरह की उम्मीद है। यही कारण है कि कपड़ा कारोबारी विविध प्रकार के वैरायटियों की कलेक्शन करने में जुटे हुए हैं। 

बीते साल अप्रैल से जून 2024 में शादी विवाह मुहूर्त नहीं होने से नवंबर-दिसंबर में देशभर में बड़ी संख्या में शादी-विवाह के साथ अनेकों मांगलिक प्रसंग हुए। परिणाम स्वरूप दीपावली से पूर्व कपड़ा मार्केट में जबरदस्त ग्राहकी देखने को मिली। देशभर की मंडियों के कपड़ा कारोबारी खूब खरीदी किये और दीपावली के बाद तक पार्सलों की ढुलाई जारी रही। ग्राहकी का आलम में यह था कि सूरत के कपड़ा कारोबारी जो भी माल बनाए हुए थे वह सब बिक गये।  अब यहां के कारोबारी पुनः माल बनाने में जुटे हुए हैं और अब संभवतः अगले सप्ताह से बाहर की मंडियों के व्यापारी सूरत की ओर रुक करने लगेंगे।

कपड़ा कारोबार से जुड़े जेडी खत्री ने बताया कि दीपावली से पूर्व सूरत टेक्सटाइल मार्केट के कपड़ा कारोबारी जो भी माल तैयार किए थे वह सभी माल बिक गए। इसके बाद एक महीने तक सुस्त कारोबार रहने के साथ ही अब सूरत के कपड़ा कारोबारी माल तैयार करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में कपड़ा मार्केट में दीपावली के पूर्व की तरह तेजी के आसार हैं। दिसंबर के अंत तक यानी 25 दिसंबर के बाद से ही बाहर की मंडियों के कारोबारी सूरत की ओर रुख करने लगेंगे, जो सतत आगामी महीनों तक बने रहेंगे। कारण की आगामी दिनों में जनवरी से लेकर जून तक शादी विवाह के अच्छे मुहूर्त होने से शादी-विवाह के साथ अनेक प्रकार के मांगलिक प्रसंग होंगे, जिसमें कपड़ों की बहुतायत संख्या में जरूरत होगी। 

मंदी के दौर में बढ़ जाती है गुड्स रिटर्न : युवराज देशले 

 दीपावली से पूर्व तेजी के बाद इन दिनों कपड़ा मार्केट में सुस्त कारोबार होने के बीच बाहर की मंडियों से गुड्स रिटर्न की संख्या बढ़ गई है। पहले की अपेक्षाकृत इस समय दोगुनी तादाद में गुड्स रिटर्न आ रही है। सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देशले ने बताया कि आम दिनों में प्रायः दो-पांच गाड़ी रिटर्न गुड्स रिटर्न ही वापस आते थे, लेकिन इन दिनों तकरीबन 10 से 12 ट्रकें प्रति दिन गुड्स रिटर्न आ रही है। यह हाल हर समय मंदी के दौर में होता है। इसी क्रम में इस समय भी गुड्स रिटर्न की संख्या बढ़ गई है। कुल मिलाकर इस समय सुस्त कारोबार है और तकरीबन 110 से 115 ट्रकें ही दैनिक बाहर की मंडियों की ओर माल लेकर जा रही हैं। कुल मिलाकर इस समय तकरीबन 25 से 30 प्रतिशत ही बमुश्किल से कारोबार है।

Tags: Surat