सूरत : विशाल कलश एवं निशान यात्रा से होगी आयोजन की शुरुआत
श्री श्याम मंदिर का आयोजन, भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से
On
वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर सूरतधाम में आठ दिवसीय अमृत महोत्सव की शुरुआत सोमवार को विशाल कलश एवं निशान यात्रा से होगा। यात्रा सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे न्यूसिटी-लाइट स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से रवाना होकर श्री श्याम मंदिर आएगी। शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय गायक के अलावा सोनभद्र से आमंत्रित संजीव शर्मा एवं दिल्ली से आमंत्रित ट्विंकल शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। अमृत महोत्सव में मंगलवार से प्रतिदिन भूमि दान संकल्प पूजा विधान का आयोजन सुबह साढ़े आठ बजे से किया जाएगा।
इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से प्रतिदिन दोपहर दो बजे से किया जाएगा। कथा में व्यासपीठ से गौरव कृष्ण गोस्वामी भक्तों को भागवत का रसपान करवायेंगे। श्रीमद् भागवत कथा का समापन 23 दिसंबर तक होगा।
Tags: Surat