अन्वेषकों की प्रतिबद्धता देख मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश विकासित होने के रास्ते पर: मोदी
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को युवा अन्वेषकों से कहा कि जिस प्रतिबद्धता के साथ वे भारत की समस्याओं के समाधान ढूंढ रहे हैं, वह अद्भुत है और इससे उनका विश्वास और बढ़ गया है कि देश ‘विकसित भारत’ होने के सही रास्ते पर है।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले युवा अन्वेषकों (इनोवेटर) से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे साइबर अपराध और हथियारों तथा ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन के बढ़ते उपयोग की चुनौतियों से निपटने के लिए गंभीरता से काम करने के लिए बधाई भी।
उन्होंने युवाओं से कहा, ‘‘आप सभी को पता है कि ज्ञान और नवोन्मेष से ही भविष्य की दिशा तय होने वाली होने वाली है। ऐसे में आप सभी भारत की उम्मीद और आकांक्षा हैं। आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत... हमारी युवाशक्ति हैं, हमारा इनोवेटिव यूथ (नवोन्मेषी युवा) हैं, हमारी टेक पावर (प्रौद्योगिकी ताकत) है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश 'विकसित भारत' होने के सही ट्रैक (राह) पर है। आप जिस तत्परता से, जिस प्रतिबद्धता के साथ भारत की समस्याओं के नवोन्मेषी समाधान ढूंढ रहे हैं, वो अद्भुत हैं।’’
Addressing the young innovators at the Grand Finale of Smart India Hackathon 2024. The talent and ingenuity of our Yuva Shakti is remarkable.https://t.co/zqTp4v15gB
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत सात सालों में जितने भी हैकथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं और कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकथॉन ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी (अर्थव्यवस्था) में से एक है और देश बड़े पैमाने पर डिजिटल माध्यमों से जुड़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में साइबर अपराध का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है।’’
साइबर अपराध के क्षेत्र में काम कर रहे नवेन्मेष्कों की एक टोली से मोदी ने कहा कि वे जिस समाधान पर काम कर रहे हैं, वह भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में ड्रोन का अलग-अलग क्षेत्र में बहुत इस्तेमाल हो रहा है और आजकल दूरदराज के क्षेत्रों में एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लेकिन देश के दुश्मन, भारत में हथियारों और ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
इस क्षेत्र में काम कर रहे नवेन्मोष्कों के एक दल से प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे में मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सभी ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।’’
युवाओं को भारत की उम्मीद करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सोच अलग है और ऊर्जा का स्तर और भी अलग है लेकिन सबका उद्देश्य एक ही है कि भारत दुनिया का सबसे नवोन्मेषी, प्रगतिशील और समृद्ध देश बने।
उन्होंने युवाओं से कहा कि उनपर ‘विकसित भारत’ के निर्माण की जिम्मेदारी है और सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन और संसाधन सही समय पर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया।