2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करें: मोदी ने बीएपीएस स्वयंसेवकों से कहा
अहमदाबाद, सात दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीएपीएस के स्वयंसेवकों द्वारा की गई समर्पित सेवा की शनिवार को प्रशंसा की और उनसे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करने को कहा।
मोदी ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के कार्यकर्ता सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया।
मोदी ने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति में कहा गया है कि सेवा परम धर्म है। हम केवल इसके बारे में बोलते नहीं हैं, बल्कि इसका पालन भी करते हैं।’’ उन्होंने बीएपीएस स्वयंसेवकों से अपनी सेवाओं के माध्यम से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बीएपीएस आध्यात्मिक, स्वयंसेवी संस्था है जो आस्था, सेवा और वैश्विक सद्भाव के हिंदू मूल्यों को बढ़ावा देकर व्यक्तिगत विकास के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।
Addressing the Karyakar Suvarna Mahotsav being held in Ahmedabad. https://t.co/RDEcw84NRi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2024