इक्विरस वेल्थ की प्रबंधन अधीन संपत्तियां 10,000 करोड़ रुपये के पार

इक्विरस वेल्थ की प्रबंधन अधीन संपत्तियां 10,000 करोड़ रुपये के पार

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) संपत्ति प्रबंधन कंपनी इक्विरस वेल्थ की प्रबंधन अधीन संपत्तियां (एयूएम) 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी हैं। कंपनी ने इसके साथ 2028 तक इसे 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

इक्विरस वेल्थ ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी ने केवल 18 माह में यह उपलब्धि हासिल की है। इसका कारण ऊंचे नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) और बड़े निवेशकों की विविध जरूरतों को पूरा करने वाले निवेश समाधानों की पेशकश है।

कंपनी ने कहा कि उसने 2028 तक प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी अपने समूह निवेश बैंकिंग और इक्विटी अनुसंधान विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए ग्राहक के निवेश लक्ष्यों और जोखिम लेने की क्षमता के अनुरूप नवीन निवेश उत्पादों की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इक्विरस वेल्थ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत भावे ने कहा ‘‘प्रबंधन अधीन संपत्ति में 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह उल्लेखनीय वृद्धि निवेशकों की जरूरतों के अनुसार उत्पादों की पेशकश और हमारे मूल्यवान ग्राहकों के भरोसे को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अब अपने ग्राहक संबंधों को और बेहतर बनाकर और नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार कर अगले चार साल में प्रबंधन अधीन संपत्तियों को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।’’

इक्विरस समूह के प्रबंध निदेशक अजीत देशमुख ने कहा, ‘‘इक्विरस वेल्थ की उपलब्धियां इक्विरस समूह मंच की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। पूंजी बाजार, पूंजी प्रबंधन और कॉरपोरेट परामर्श में हमारी विशेषज्ञता हमें अपने ग्राहकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने में सक्षम बनाती है।’’