जेप्टो के मानव संसाधन प्रमुख गोमेज का इस्तीफा, मेंदीरत्ता को नई जिम्मेदारी

जेप्टो के मानव संसाधन प्रमुख गोमेज का इस्तीफा, मेंदीरत्ता को नई जिम्मेदारी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) त्वरित आपूर्ति मंच जेप्टो के मानव संसाधन प्रमुख मार्टिन दिनेश गोमेज ने इस्तीफा दे दिया है। उनके बाद कंपनी ने मुख्य संस्कृति अधिकारी का नया पद सृजित करते हुए चंदन मेंदीरत्ता की नियुक्ति की है।

जेप्टो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि गोमेज ने सितंबर में ही अपना इस्तीफा दे दिया था और वह इस समय नोटिस अवधि पूरी कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि जेप्टो के मुख्य ब्रांड अधिकारी मेंदीरत्ता अब मुख्य संस्कृति अधिकारी के रूप में मानव संसाधन कार्य और परिचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह नियोक्ता जुड़ाव और ब्रांडिंग के लिए जिम्मेदार होंगे।

इसके साथ ही प्रवक्ता ने कंपनी के सह-संस्थापक आदित पालिचा के मानव संसाधन प्रमुख का दायित्व संभालने की खबरों का खंडन किया।