अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी को 16.4 अरब डॉलर में कोवस्ट्रो के अधिग्रहण की मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 16.4 अरब डॉलर में कोवेस्ट्रो का अधिग्रहण करने के अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
अबू धाबी की सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी एडीएनओसी ऊर्जा और पेट्रोरसायन समूह है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित लेन-देन एडीएनओसी पीजेएससी, एडीएनओसी इंटरनेशनल लि. और एडीएनओसी इंटरनेशनल जर्मनी होल्डिंग एजी (एडीएनओसी जर्मनी) के कोवेस्ट्रो की शेयर पूंजी के 100 प्रतिशत तक के अधिग्रहण से जुड़ा है। यह सौदा पूरी तरह से नकद में है...।’’
कोवेस्ट्रो एक रासायनिक उत्पादक है जो उच्च प्रदर्शन वाली पॉलिमर सामग्री और समाधान की आपूर्ति करती है। कंपनी भारत में अपना परिचालन कोवेस्ट्रो (इंडिया) प्राइवेट लि. के माध्यम से करती है।
कंपनी ने इस साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि उसने एडीएनओसी समूह की कुछ संस्थाओं के साथ एक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।