ब्राइटनाइट राजस्थान में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ब्राइटनाइट राजस्थान में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी ब्राइटनाइट ने मंगलवार को कहा कि वह राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने पर 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि राजस्थान की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए उसने राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘ब्राइटनाइट ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के साथ 15,000 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

ब्राइटनाइट ने राजस्थान में दो गीगावाट से अधिक हाइब्रिड ऊर्जा क्षमता जोड़ने की योजना बनाई है जिससे करीब 40 लाख घरों तक बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। इस निवेश से लगभग 5,000 रोजगार भी पैदा होंगे।

कंपनी ने कहा कि इस परियोजना के तहत शुरुआती 600 मेगावाट क्षमता का निर्माण जनवरी, 2025 में शुरू होगा।