भारत फोर्ज ने क्यूआईपी के जरिये 1,650 करोड़ रुपये जुटाए
By Loktej
On
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 1,650 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, यह निर्गम सोमवार को बंद हुआ। इसकी कीमत 1,320 रुपये प्रति शेयर रही जबकि नियामकीय जरूरतों के अनुसार न्यूनतम मूल्य 1,323.54 रुपये प्रति शेयर था।
इसमें कहा गया, इसको घरेलू तथा योग्य संस्थागत निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली जिसके परिणामस्वरूप निर्गम आकार की तुलना में मांग 10 गुना से अधिक रही।
कंपनी ने कहा, क्यूआईपी से हासिल राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और अन्य वृद्धि पहलों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।
Tags: Company News