बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलपुर्जे से ‘धुआं’ निकलने के मामले की कर रही है जांच

बजाज ऑटो इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलपुर्जे से ‘धुआं’ निकलने के मामले की कर रही है जांच

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के एक कलपुर्जे से ‘धुआं’ निकलने की घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है। यह घटना पांच दिसंबर को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (तत्कालीन औरंगाबाद) में हुई थी।

कंपनी ने कहा कि एक विनिर्माता के रूप में, वह ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को लेकर ‘प्रतिबद्ध’ है।

बजाज ऑटो लि. ने बयान में कहा, ‘‘छत्रपति संभाजी नगर में पांच दिसंबर को दोपहर में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी एक घटना की सूचना मिली थी। जैसे ही यह मामला हमारे सामने आया, डीलर ने त्वरित कदम उठाते हुए गहन जांच के लिए वाहन को सर्विस सेंटर में मंगाया।’’

बयान के अनुसार, इस घटना में किसी भी व्यक्ति को ‘कोई नुकसान नहीं’ हुआ।

कंपनी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग लगने का कोई मामला नहीं हुआ। बल्कि प्लास्टिक के एक उपकरण से जरूर धुआं निकला। बैटरी और मोटर में कोई समस्या नहीं हुई।

बजाज ऑटो के अनुसार, बैटरी पैक में उपयोग की गई सामग्री ऐसी स्थिति में भी वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की ऑटो जनरेटेड न्यूज फिड से सीधे ली गई है और लोकतेज टीम ने इसमें कोई संपादकीय फेरबदल नहीं किया है।)