एमएंडएम 'बीई 6ई' ट्रेडमार्क के लिए मजबूती से लड़ेगी, नए ईवी ब्रांड का नाम बदलकर बीई6 किया

एमएंडएम 'बीई 6ई' ट्रेडमार्क के लिए मजबूती से लड़ेगी, नए ईवी ब्रांड का नाम बदलकर बीई6 किया

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड का नाम बदलकर 'बीई 6' करने का फैसला किया है।

कंपनी ने साथ ही कहा कि वह ट्रेडमार्क 'बीई 6ई' के लिए इंटरग्लोब एविएशन के साथ अदालत में मजबूती से मुकाबला जारी रखेगी।

इंडिगो एयरलाइंस के मालिक इंटरग्लोब एविएशन ने एमएंडएम के अपने नए ईवी ब्रांड में 6ई के इस्तेमाल को लेकर उसे अदालत में घसीटा है।

एमएंडएम ने एक बयान में कहा, ''हमें यह अनुचित लगता है कि दो बड़ी, भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियां एक विचलित करने वाले और अनावश्यक संघर्ष में शामिल हों, जबकि वास्तव में हमें एक-दूसरे की वृद्धि और विस्तार का समर्थन करना चाहिए।''

बयान में आगे कहा गया कि इसलिए कंपनी अपने उत्पाद को 'बीई 6' के रूप में ब्रांड करने का फैसला कर रही है।

एमएंडएम ने कहा, ''हालांकि, हम मानते हैं कि इंडिगो का दावा निराधार है और अगर इसे चुनौती नहीं दी जाती है, तो यह वर्ण-संख्यात्मक 2-अक्षर वाले चिह्नों पर एकाधिकार करने की एक अस्वस्थ मिसाल कायम करेगा, जबकि हमारा चिह्न विशिष्ट और अलग है। यह सभी उद्योगों और क्षेत्रों की सभी कंपनियों के लिए बहुत बड़ी बाधा होगी।''

कंपनी ने कहा कि वह अदालत में इसका दृढ़ता से विरोध करना जारी रखेगी और ब्रांड नाम बीई 6ई पर अपना अधिकार सुरक्षित रखेगी।