उप्र : ट्रेन के इंजन पर कूदते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत
झांसी, सात दिसंबर (भाषा) रानी लक्ष्मीबाई रेल जंक्शन झांसी में शुक्रवार की रात एक अजीब घटना घटित हुई जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर बने टीनशेड से ट्रेन के इंजन पर कूद गया, जहां करंट की चपेट में आने से झुलस कर उसकी मौत हो गई।
झांसी रेल जंक्शन के राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात हजरत निजामुद्दीन से गोवा जाने वाली गोवा एक्सप्रेस जैसे ही झांसी रेल जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी, वैसे ही प्लेटफॉर्म पर बने टीन शेड में पहले से छिपकर बैठा 40-45 साल का अज्ञात व्यक्ति उसके इंजन के ऊपर कूद गया।
उन्होंने बताया कि ओएचआई विद्युत लाइन में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर व्यक्ति खड़े-खड़े ही जिंदा जल गया।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और ओएचआई की विद्युत आपूर्ति बंद करवा कर व्यक्ति के शव को नीचे उतारा जिसका शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया।
उन्होंने बताया कि अभी तक इस व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना की वजह से गोवा एक्सप्रेस करीब एक घंटा 45 मिनट झांसी जंक्शन पर खड़ी रहने के बाद 11:45 बजे रात को अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सकी।