आगरा में 110 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

आगरा में 110 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

आगरा(उप्र), दो दिसंबर(भाषा), आगरा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गिरोह ने 239 लोगों से करीब 110 करोड़ की ठगी की है।

सहायक पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी विदेश में बैठे साइबर ठगों से प्रशिक्षण लेते थे। उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराते थे और लोगों को डिजिटल अरेस्ट, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगते थे।

उन्होंने बताया कि आगरा के एक निवासी ने 18 लाख रुपये की ठगी होने पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और यह सफलता प्राप्त की।