सूरत : होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. प्रफुल शिरोया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित
इस कार्यक्रम में महिला होमगार्ड्स यूनिट की बड़ी संख्या में एनसीओ और महिला होमगार्ड्स सदस्य के साथ ही इंचार्ज ऑफिसर कमांडिंग संजय पाणवाला भी उपस्थित रहे
होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को डॉ. प्रफुल शिरोया, जिला कमांडेंट, सूरत शहर के नेतृत्व में बहुमाली भवन, नानपुरा, सूरत में स्वच्छता अभियान एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला होमगार्ड्स यूनिट की बड़ी संख्या में एनसीओ और महिला होमगार्ड्स सदस्य के साथ ही इंचार्ज ऑफिसर कमांडिंग संजय पाणवाला भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला कमांडेंट डॉ. प्रफुल शिरोया साहेब ने ध्वजारोहण किया और बाइक रैली में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। "भारत माता की जय" के नारे के साथ रैली को रवाना किया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों और सदस्यों ने बहुमाली भवन में साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की और "स्वच्छ भारत अभियान" को गति दी।
इस अवसर पर डॉ. प्रफुल शिरोया, जिला कमांडेंट सूरत शहर साहेब ने होमगार्ड्स दल के संस्थापक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को याद करते हुए होमगार्ड्स दल के उद्देश्यों, स्वच्छ भारत अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और करवाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने और पहनाने के विषय में जानकारी दी। उन्होंने सभी को जानकारी देने के साथ उत्साहित करते हुए सभी को होमगार्ड स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के अंत में महिला होमगार्ड्स यूनिट के इंचार्ज ऑफिसर कमांडिंग संजय पाणवाला ने जिला कमांडेंट डॉ. प्रफुल शिरोया साहेब का महिला होमगार्ड्स यूनिट की ओर से आभार व्यक्त किया।