सूरत :  रुंगटा ग्रीन होम्स के प्रथम रक्तदान शिविर में 132 ब्लड यूनिट एकत्रित

दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले गिरधारी सेन ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया

सूरत :  रुंगटा ग्रीन होम्स के प्रथम रक्तदान शिविर में 132 ब्लड यूनिट एकत्रित

गोड़ादरा विस्तार के रुंगटा ग्रीन होम्स सोसाइटी एवं राजस्थान युवा संघ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया था, जिसमें 132 रक्त यूनिट एकत्रित की गई। साथ ही साथ 200 लोगों ने स्वास्थ जांच का लाभ लिया। ब्लड डोनेशन कैंप में एक अनोखा मामला देखने को आया गिरधारी सेन जो कि 2012 में अपना एक पाँव गवा चुके हैं। उन्होंने भी ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लिया और बताया जब एक्सीडेंट हुआ था तब इनको भी ब्लड की बहुत जरूरत पड़ी थी। तब एहसास हुआ कि ब्लड डोनेशन कैंप का क्या महत्व होता है। उस हादसे के बाद जब भी कहीं भी ब्लड डोनेशन कैंप होता है तो गिरधारी सेन बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों को जागरुक करते हैं। 

D03122024-04

 रुंगटा ग्रीन होम्स सोसाइटी गोडादरा के ब्लड  डोनेशन कैंप की जानकारी मिली और वहां पर ब्लड डोनेशन करने पहुंच गए। पंकज शर्मा ने बताया कि यह पूरे समाज के लिए बहुत गर्व की बात है। पूरे समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।  अध्यक्ष पंकज शर्मा, सचिव राजकुमार शर्मा, सह सचिव आशीष तिवारी, ,कोषाध्यक्ष राजेश टेलर, कमेटी मेंबर रौनक अग्रवाल, दीपेश मूंदडा, श्री भगवान अग्रवाल, गौतम राजपुरोहित, लकी वैष्णव 
के साथ राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, रामअवतार पारीक, डा.वीरेंद्र राजावत, सूरत महानगर पालिका का स्लम चेयरमैन विजय चौमाल, सहयोगी संस्था विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष घनश्याम सेवग, पार्षद दिनेश राजपुरोहित, पारीक विकास ट्रस्ट के मनीष पारीक के साथ राजस्थान युवा संघ के विनोद सारस्वत, शक्ति सिंह, धीरज सिंह , शिशपाल रातुसरीया, श्याम माली, गणेश सिंह, भवानी सिंह, मुकेश प्रजापति, रोहित मेवाड़ा के साथ समाज के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Tags: Surat