सूरत : जुड़वा भाई बहन की जोड़ी ने फुटबॉल एवं बास्केटबॉल का नेशनल टूर्नामेंट खेला

नक्श ने बेंगलुरु में फुटबॉल टूर्नामेंट एवं नाईशा ने छतीसगढ़ में बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुजरात की टीम में खेले

सूरत : जुड़वा भाई बहन की जोड़ी ने फुटबॉल एवं बास्केटबॉल का नेशनल टूर्नामेंट खेला

वेसू स्थित एवेन्यू 77 में रहने वाले 13 वर्षीय जुड़वा भाई-बहन नक्श एवं नाईशा की जोड़ी ने फुटबॉल और बास्केटबॉल का U-14 नेशनल टूर्नामेंट खेला। दोनों के दादाजी हुकमीचंद संचेती ने बताया कि नक्श ने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में एवं नाईशा ने छतीसगढ़ के राजनांदगाँव में आयोजित नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गुजरात की टीम में खेले। 

उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चे बहुत मेहनत करते हैं एवं अपने-अपने खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं। सुबह साढ़े पाँच से सात बजे तक प्रतिदिन प्रैक्टिस करने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल जाते हैं और शाम को भी दो घंटे नियमित अभ्यास करते हैं। इनके कोच वेसू स्थित केजर्स अकादमी के नीरज सर और एकलव्य अकादमी के देवांग सर की मेहनत से ही दोनों बच्चे नेशनल प्लेयर बने हैं। बच्चों के माता-पिता नमन एवं नेहा संचेति ने बताया कि स्पोर्ट्स से दोनों ने जीवन में अनुशासन एवं हेल्थी ईटिंग सीखा। नेशनल गेम में खेलने पर दोनों  बच्चों को स्कूल एवं परिवार के सदस्यों ने बधाई दी।

Tags: Surat