सूरत : कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी को लेकर रघुकुल समाधान कमिटी बड़ा निर्णय
सभी व्यापारी अपने कर्मचारी को सुरक्षा व सरकारी योजना का लाभ प्रदान करेंगे
रघुकुल मार्केट समाधान कमिटी की 31 वीं मीटिंग शनिवार को सम्पन्न हुई। मीटिंग में व्यापारियों के जो भी व्यापारिक पेमेंट संबंधित समस्या आई उसको तात्कालिक बात चीत करके पेमेंट मंगवाने का प्रयास किया गया। इसके साथ-साथ ही विशेष रूप से कर्मचारियों की सुरक्षा का काम शनिवार से शुभारंभ किया गया। रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट में प्रत्येक शनिवार को होने वाली साप्ताहिक समाधान समिति में मौजूद सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया कि हम सभी लोग अपने कर्मचारी को पूर्ण रूप से सुरक्षा व सरकारी योजना का लाभ भी प्रदान करेंगे।
रघुकुल समाधान मीटिंग में स्टेट बैंक के द्वारा नए जन धान खाते खोले गए और आने वाले समय में उन खातों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के साथ जोड़ा जाएगा। सोमवार से पोस्ट ऑफिस द्वारा सभी योजना चलाई जायेगी। इन सभी योजनाओं से व्यापारी के कर्मचारी लाभान्वित होंगे और उनका बीमा कवच 15 लाख तक का होगा और 1 लाख रूपये तक की मेडिक्लेम की सुविधा भी मिलेगी। मीटिंग में राजीव ओमर, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राजू चिरानिया, श्यामभाई, एडवोकेट राकेश मौर्य, एडवोकेट गीता सोलंकी और स्टेट बैंक के काफी सारे अधिकारी भी मौजूद रहे।