सूरत : आगामी दिनों में अच्छी ग्राहकी के आसार, ऊंची रेंज की फैंसी वेरायटियों के कलेक्शन में जुटे कपड़ा कारोबारी
देशभर की कपड़ा मंडियों में फैंसी कपड़ों की मांग अधिक : कमलेश जैन
नवंबर-दिसंबर की शादी की सीजन में अच्छी ग्राहकी के बाद अब जनवरी से जून तक होने वाली शादियों में कपड़ों की मांग को ध्यान में रखते हुए कपड़ा कारोबारी विविध कपड़ों की अनेक फैंसी वेरायटियों के कलेक्शन में जुट गए हैं। दिसंबर के तीसरे सप्ताह यानी 20 दिसंबर के बाद से बाहर की कपड़ा मंडियों के व्यापारी सूरत की ओर रुख करने लगेंगे, जिससे आगामी दिनों में ग्राहकी के पूरे आसार हैं। इसी उम्मीद से कपड़ा कारोबारी विविध वेरायटियों के कलेक्शन करने में लगे हुए हैं।
मिलेनियम टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के कमेटी मेंबर कमलेश जैन ने बताया कि बीते वर्ष शादी विवाह के कम मुहूर्त होने से इस वर्ष नवंबर में बहुत ही अच्छी यानी बहुतायत संख्या में शादी-विवाह सहित अनेक मांगलिक प्रसंग हुए, जिससे देश भर के कपड़ा मंडियों में कपड़ों की खूब मांग रही। नवबंर-दिसंबर में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद होने से बाहर की मंडियों के कपड़ा व्यापारी जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही सूरत की ओर रुख कर कपड़ों की खरीदी करने लगे थे, जो सिलसिला दीपावली तक चलती रही। यही कारण था कि दीपावली के तकरीबन 15 दिन पूर्व ही सूरत टेक्सटाइल के विविध मार्केटों में पार्सलों के अंबार लग गए। यही नहीं बल्कि कपड़ा मार्केट से लेकर ट्रांसपोर्ट गोदामों तक पार्सलों के ढेर दिकाई देने लगे थे। आलम यह था कि दीपावली के दो दिन बाद तक मार्केटों से पार्सलों की डिस्पैचिंग होती रही। हालांकि दीपावली के बाद अब कुछ ग्राहकी जोर पकड़ने लगी है।
गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की मंडियों के कपड़ा व्यापारी को सप्लाय करने वाले कमलेशभाई ने बताया कि हाल में लोगों को बढ़िया माल चाहिए। यही कारण है कि देश भर की कपड़ा मंड़ियों में फैंसी एवं उच्छ क्वालिटी के कपड़ों की मांग अधिक हो रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुमुरता (खरमास) रहता है। इसके बाद जनवरी से लेकर जून तक शादी-विवाह के बहुतायत संख्या में मुहूर्त होने से हर महीने में बड़ी संख्या में देश भर में शादी-विवाह सहित अनेक मांगलिक प्रसंग होने के आसार हैं, जिससे आगामी दिनों में कपड़ों की मांग बनी रहेगी। देशभर की कपड़ा मंडियों में कपड़ों की मांग होने की उम्मीद के साथ सूरत के कपड़ा कारोबारी फैंसी साड़ियां, ड्रेस मटिरियल सहित अनेक कपड़ों की विविध वैरायटी कलेक्शन करने में जुट गये हैं। इसी माह यानी दिसंबर के तीसरे चौथे सप्ताह से बाहर की कपड़ा मंडियों के कपड़ा कारोबारी सूरत की ओर रुख करने लगेंगे, जो सिलसिला फरवरी-मार्च तक बनी रहेगी, जिससे आगामी दिनों में ग्राहकी के पूरे आसार हैं।