सूरत : कपड़ा मार्केट में ग्राहकी सुस्त, 50 प्रतिशत पहुंची डिस्पैचिंग

प्रतिदिन 125 से 130 ट्रकें बाहर की मंडियों के लिए हो रही हैं रवाना : युवराज देशले

सूरत : कपड़ा मार्केट में ग्राहकी सुस्त, 50 प्रतिशत पहुंची डिस्पैचिंग

कपड़ा मार्केट में इन दिनों ग्राहकी सुस्त है, जिससे कपड़ा मार्केटों से निकलने वाले पार्सल भी बहुत कम मात्रा में निकल रहे हैं। यही कारण है कि दीपावली के तकरीबन एक महीने बाद भी पार्सलों की डिस्पैचिंग 50 प्रतिशत तक ही पहुंची है। नवंबर-दिसंबर की शादियों की ग्राहकी पूर्ण होने के बाद अब गर्मी की शादियों का सीजन जनवरी-फरवरी से प्रारंभ होंगे, जिससे दिसंबर के दूसरे सप्ताह से बाहर की मंडियों के कपड़ा व्यापारी सूरत की ओर रुख करेंगे।

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देशले ने बताया कि हाल में प्रतिदिन 125 से 130 ट्रकें बाहर की मंडियों के लिए रवाना हो रही है, जबकि आम समय में रेगुलर 240 से 250 ट्रकें रवाना होती हैं। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक कपड़ा मार्केट में 50 प्रतिशत ही ग्राहकी है। उन्होंने बताया कि नवंबर-दिसंबर की शादियों की खरीददारी बाहर की मंडियों के व्यापारी दीपावली से पूर्व ही कर लिए थे। यही कारण था कि दीपावली के 15 दिन पूर्व से लेकर दीपावली तक कपड़ा मार्केटों से लेकर ट्रांसपोर्ट गोदामों तक पार्सलों के अंबार लग रहे। हालांकि दीपावली के तकरीबन बीते एक महीने होने को आया, लेकिन अभी तक डिस्पैचिंग 50 प्रतिशत ही पहुंची है। 

उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुमुरता रहने से इस दरम्यान सभी मांगलिक कार्य ठप रहते हैं। इसके बाद जनवरी-फरवरी से लेकर आगामी मई-जून तक शादी-विवाह एवं मांगलिक प्रसंग होने से बाहर की मंडी के व्यापारी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सूरत की ओर रुक करेंगे और खरीदी करेंगे, जिससे 15 दिसंबर के बाद से अच्छी ग्राहकी उम्मीद जताई जा रही है।

Tags: Surat