सूरत : कपड़ा कारोबारी के साथ रु. 1.17 करोड़ की धोखाधड़ी 

बकाये की मांग करने पर वादा करते रहे और आज दिन तक रुपये नहीं चुकाए

सिल्क सिटी सूरत में आए दिन धोखाधड़ी की शिकायतें बनती रहती है। कभी ग्रे कारोबारी तो कभी ट्रेडर्स तो कभी दलाल की मिलीभगत से व्यापारियों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है। ऐसे ही एक मामला सचिन डायमंड पार्क इंडस्ट्रियल के एक कपड़ा कारोबारी के साथ बनी है, जिसमें एक करोड़ 17 लाख से अधिक की धोखाधड़ी प्रकाश में आई है।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयभाई लवजीभाई वोरा (निवासी-65, मीरा नगर, झांसी की रानी गार्डन के पास, उधना सूरत ने दर्ज कराए शिकायत में बताया है कि मां एमपी सिल्क के ऑथोराइज प्रोपराइटर हेमंत कुमार शलु इसरानी (निवासी-177, तीसरी मंजिल, चंपक टावर, किल्लरी रोड, बेंगलुरू कर्नाटक एवं कपड़ा दलाल मनीष जैन आदिनाथ एजेंसी के कर्ताधर्ता ने एक दूसरे की मिली भगत से व्यापारिक धारा धोरण के अनुसार 45 दिन में पेमेन्ट करने का वादा कर 1 अप्रैल 2021 से 7 फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग बिल चालान से 34,52,628 रुपए का ब्लीथ साड़ी लेने के पश्चात किशोरकुमार पानसुरिया के नाम से रु. 82,89,734 सहित कुल 1 करोड़ 17 लाख 42 हजार 362 रुपए का ब्लीथ साड़ी उधार में लेने के बाद शुरुआत में थोड़ा पेमेंट 
किया। इसके बाद बिल का समय पूरा होने पर चेक दे देते थे। कुछ दिन के बाद शेष बिलों का चेक भी देना बंद कर दिया और जो चेक दिया था उसे भी 
रिटर्न करा दिया। 

शिकायतकर्ता विजयभाई ने शिकायत में बताया है कि धाराधोरण के अनुसार समय पूरा होने पर बकाये की मांग करने पर गोल मटोल जवाब देते हुए वादा करते रहे और आज दिन तक एक भी रुपये नहीं चुकाए। अंततः पुलिस में अर्जी दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।  

Tags: Surat