सूरत : नवबंर-दिसबंर की शादियों में उंची रेंज की कपड़ों की मांग अधिक
फरवरी से मई-जून की शादियों में मीडियम रेंज वाले कपड़ों की डिमांड अधिक रहती है : जगदीश गोयल
पिछले अप्रैल, मई-जून में शादी के मुहूर्त नहीं होने से हाल में इन दिनों बहुतायत संख्या में शादियों के मुहूर्त हैं और बड़ी संख्या में शादियां भी हो रही हैं, जिससे देश भर की कपड़ा मंडियों में कपड़ों की मांग अधिक है। यही कारण है कि दीपावली से पूर्व भी टेक्सटाइल मार्केट में अच्छी ग्राहकी रही और अब धीरे-धीरे दीपावली के बाद भी कपड़ा मार्केट में ग्राहकी की रफ्तार बढ़ती जा रही है।
विकास लॉजिस्टिक टेक्सटाइल मार्केट के प्रमुख जगदीश गोयल ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादियां मीडियम परिवार के ऊपर के लोगों होती है। जबकि फरवरी से मई-जून तक होने वाली शादियां मीडियम एवं सामान्य परिवार की अधिक होती है। इसलिए हाल के वेडिंग सीजन में ऊंची रेंज की कपड़ों की मांग अधिक है। परिणाम स्वरुप सूरत टेक्सटाइल मार्केट में साड़ी ड्रेस एवं अन्य कपड़ों की उंची कीमत के कपड़ों की मांग बाहर की मंडियों में अधिक हो रही है।
उन्होंने बताया कि दीपावली से पूर्व भी मीडियम एवं सामान्य कारोबारियों के यहां कोई खास ग्राहकी नहीं थी। हमारे यहां 300 से 600 रेंज वाली सूट ही उपलब्ध है और इन कपड़ों की मांग फरवरी से मई-जून तक होने वाली मीडियम एवं सामान्य परिवारों की शादियों में मांग अधिक होती है। इसलिए ऐसे कपड़ों की मांग 15 दिसंबर के बाद से होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ऑनलाइन से ऑफलाइन मार्केट पूरी तरह बुरी तरह प्रभावित हुई है। क्योंकि आज से बच्चे अपने मनपसंद कपड़े ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं अथवा बड़े-बड़े शो रुम में डिजाइनदान कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए आफलाइन ग्राहकी प्रभावित हुई है।