सूरत : गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण विस्फोट, सात युवक झुलसे
फूलपाड़ा इलाके में छोटे से कमरे में खाना बनाते समय हुआ हादसा
सूरत: शहर में गैस लीकेज से होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला फूलपाड़ा इलाके के कृष्णा कॉम्प्लेक्स में सामने आया है। यहां दूसरी मंजिल पर स्थित एक छोटे से कमरे में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में कमरे में मौजूद सात युवक बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के अनुसार, ए. के. रोड पर स्थित इस 15 बाय 15 के कमरे में करीब 10 युवक कैटरिंग का काम करते थे। वे दो स्टोव पर खाना बना रहे थे और कमरे में तीन गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से एक सिलेंडर में लीकेज होने के कारण विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि कमरे का दरवाजा और खिड़कियां तक टूट गईं।
हादसे में आनंदकुमार लक्ष्मण पासवान, बलराम लक्ष्मण पासवान, मिथुन पासवान, सागर पासवान, बादल पासवान, प्रीतम पासवान और प्रद्युम्न पासवान नामक युवक झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।