सूरत : सिटी लाइट स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रांगण में तुलसी विवाह का भव्य आयोजन 12 को
भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ तुलसी वृंदा विवाह उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरत शहर एवं जिले में मंगलवार को अत्र, तत्र, सर्वत्र तुलसी विवाह का पारंपरिक धार्मिक एवं भक्तिपूर्ण माहौल में आयोजन किया जाएगा। वहीं भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरुप के साथ तुलसी वृंदा के विवाह महोत्सव को लेकर सूरत के सिटीलाइट रोड मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके भाग रुप आयोजकों द्वारा विभिन्न स्तरों की योजना को अंतिम रूप दिया गया है और तुलसी विवाह महोत्सव मंगलवार को सुबह से शुरू होगा।
मंगलवार को सूरत के सीटीलाइट रोड सहित कई स्थानों पर सभी धार्मिक केंद्रों में भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप के साथ तुलसी वृंदा विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसीक्रम में सूरत के पॉश विस्तार माने जाने वाले न्यू सिटीलाइट क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी हिन्दीभाषी परिवारों द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में सामूहिक 59 तुलसी वृंदा विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
तुलसी विवाह आयोजन को लेकर आयोजकों में मधु अग्रवाल, कविता अग्रवाल, दीपा केडिया, सरोज अग्रवाल, अरुणा सराफ और प्रेमा गुप्ता के साथ-साथ सेवक समाज द्वारा बालाजी मंदिर को आसोपालव, ध्वजा पताका, तोरण, प्रकाश सज्जा एवं सुंदर रंगोली से सजाया जाएगा। मंगलवार को प्रातः 10 बजे ग्यारस पूजा, एक बजे फलाहार, 3.30 बजे भगवान विष्णु के शाली ग्राम स्वरूप का बारात (वरघोड़ा) निकलेगी और पांच बजे तुलसी विवाह किया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन बुधवार 13 नवंबर को सुबह हवन आहूति तथा महाप्रसाद का आयोजन होगा।