सूरत : शादी की सीजन शुरू होने से फैंसी कपड़ों की मांग अधिक
शहर से लेकर गांव तक रिटेल कपड़ा दुकानों पर देखी जा रही है ग्राहकी
दीपावली पर्व के तकरीबन 14 दिन बाद भी कपड़ा मार्केट पूरी तरह से चालू नहीं हो पाया है, लेकिन बीते मंगलवार को देवउठनी एकादशी संपन्न होने के साथ ही शादी विवाह एवं मांगलिक प्रसंग के शुरू होने से रिटेल कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है, जिससे रिटेल दुकानों पर ग्राहकी देखी जा रही है। जहां एक ओर शहरों में दो-तीन दिनों से ग्राहकी शुरु हुई है, वहीं बाहर की मंडियों के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के बाद से ही जबरदस्त ग्राहकी बनी हुई है। गौरतलब है कि बीते अप्रैल,मई एवं जून में शादी-विवाह के मुहूर्त नहीं होने से हाल के दिनों यानी नवंबर 2024 से लेकर जून 2025 तक शादी-विवाह के खूब मूहुर्त होने से शादी की सीजन बनी रहेगी, जिससे कपड़ों की मांग बने रहने के आसार हैं। यही कारण है कि कपड़ा मार्केट में भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
व्यापारी जाता रहे हैं। दीपावली अवकाश के बाद अब कपड़ा मार्केट में भी कामकाज गति पकड़ने लगी है।
घोड़ रोड स्थित रीजेंट आर्केड में लाडो डिजाइन स्टुडियो के धवल मेहता ने बताया कि दीपावली पर ग्राहकी उम्मीद थी, लेकिन त्यौहार से तकरीबन 14 दिन पूर्व ही रिटेल की ग्राहकी सुस्त पड़ गई थी। दीपावली के बाद 10 दिनों तक ग्राहकी नहीं के बराबर रही, परंतु सोमवार 11 नवंबर से अच्छी ग्राहकी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शादी की सीजन शुरू होने से शादी में पहनने वालों कपड़ों की मांग खूब हो रही है। हमारे यहां लेडीज रेडीमेड की विविध वेरायटियों के अलावा सभी प्रकार के किड्स वेयर एवं जेंट्स के लिए अनेक वेरायटी उनके पसंद के तैयार किए जाते हैं। साथ ही मॉल में ही कुछ दुकानें हैं जिनमें देशभर की वेरायटियों के फैब्रिक उपलब्ध हैं। ऐसे में ग्राहकों को उनकी पसंद के कपड़े मिल जाते हैं, जिससे उनके च्वाइस के अनुसार कपड़े तैयार कर दिये
जाते हैं। जबकि लेडीज रेडीमेड जयपुर, मुंबई एवं कोलकाता से मंगाये जाते हैं।
धवलभाई ने बताया कि एक ही छत के नीचे फैब्रिक, डिजाइन एवं स्टीचिंग होने से ग्राहकों को काफी सहूलियत होती है। हमारे यहां कपड़ों की क्वालिटी एवं फिक्स रेट होने से यूएसए एवं यूके के ग्राहक 5-7 सालों से प्रत्येक सीजन तथा शुभ प्रसंगों के लिए कपड़े खरीदते हैं। इसके अलावा बेंगलौर, चेन्नई आदि शहरों के भी ग्राहक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कपड़े पसंद कर तैयार करवाते हैं। उन्होंने बताया कि यूके यूएसए में शादियों में दोस्तों एवं परिजनों को कपड़े देने की परंपरा है, जिससे वहां होने वाले शादी में एक तरह के कपड़े वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ऑर्डर और नाप देते हैं, जिससे तैयार कर उन्हें भेज दिया जाता है। वीडियो कॉलिंग से माप लेने पर क्या कपड़े परफेक्ट होते हैं? का जवाब देते हुए धवल भाई ने कहा कि तकरीबन 99 प्रतिशत परफेक्ट होते हैं। थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होने पर वे लोग एडजस्ट कर लेते हैं।
उन्होंने बताया कि विदेश के साथ ही देश में भी उदयपुर, जोधपुर, इरोड, नोएडा, बेंगलुरु, पाली, दिल्ली, मुंबई एवं इंदौर आदि के भी ग्राहक हमारे यहां से खरीदी करते हैं। विदेश की रेंज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 8-10 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक के कपड़े यूएसए यूके भेजे जाते हैं। हमारे यहां लेडीज रेडीमेड के साथ ही स्टिचिंग का पूरा कार्य होता है, जिससे ग्राहकों को उनके मनपसंद डिजाइन के अनुसार सिलाई कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके कुछ ऐसे ग्राहक हैं जो हमारी दुकान अभी तक नहीं देखें हैं, लेकिन 5 सालों से लगातार कपड़े मंगवा रहे हैं।