सूरत : फर्जी अस्पताल के बाद नर्सिंग इंस्टीट्यूट का खुलासा!
10x20 की दुकान में चल रहा था फर्जी संस्थान , भारी फीस लेकर छात्रों से धोखा
सूरत में फर्जीवाड़े का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में शहर में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि सूरत के पूना पाटिया स्थित ला सिटाडेल वाणिज्यिक परिसर में एक छोटी सी दुकान में 'जीवनदीप मेडिकल इंस्टीट्यूट' के नाम से फर्जी नर्सिंग और अन्य मेडिकल कोर्स चलाए जा रहे थे।
इस दुकान में महज 10x20 वर्गफीट के क्षेत्रफल में पांच तरह के मेडिकल कोर्स संचालित किए जा रहे थे। संस्थान छात्रों से भारी भरकम फीस वसूल कर रहा था और उन्हें बताया जा रहा था कि उनकी पढ़ाई बेंगलुरु में होगी। हालांकि, जांच में पता चला कि यहां कोई भी व्यावहारिक प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा था और छात्रों को सिर्फ फर्जी दस्तावेज दिए जा रहे थे।
एनएसयूआई महासचिव रवि पुछड़िया ने बताया कि इस संस्थान के द्वारा दिए जाने वाले सर्टिफिकेट किसी भी भर्ती प्रक्रिया में मान्य नहीं हैं। छात्रों को गुमराह करके उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। गुजरात नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल कड़ीवाला ने भी इस संस्थान को फर्जी बताया है और कहा है कि यह काउंसिल में पंजीकृत नहीं है।