सूरत : लाभ पांचम के बाद कपड़ा मार्केटों में मात्र 20 प्रतिशत ही दुकानें खुलीं
कारोबारी थोड़ा बहुत काम करने के बाद दोपहर के बाद ही मंगल कर दिये प्रतिष्ठान
टेक्सटाइल मार्केट में दीपावली से पूर्व जबरदस्त तेजी का माहौल था। दीपावली के बाद तक टेक्सटाइल मार्केट में पार्सलों के ढेर लगे हुए थे। ट्रांसपोर्टरों द्वारा पार्सलों की निरंतर डिस्पैचिंग के बावजूद ट्रांसपोर्ट गोदामों में पार्सलों के अंबार लगे हुए थे। इस बीच दीपावली के दिन संध्या बेला में पूजन करने के बाद सभी टेक्सटाइल मार्केटों की दुकानें मंगल हो गई थी। इसके बाद बुधवार लाभ पंचम के दिन शुभ मुहूर्त में सभी मार्केट के अमुक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलकर शुभ मुहूर्त में पूजन कर कार्य प्रारंभ किया। हालांकि गुरुवार को सभी मार्केट तो खुली हुई थी, लेकिन मार्केट में बहुत कम ही दुकानें खुली रहीं और जो भी दुकानें खुली रही उसमें भी थोड़ा बहुत काम करने के बाद व्यापारी मंगल कर घर चले गए।
इस संदर्भ में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (एकेएएस) के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि लाभ पांचम के शुभ बेला में मुहूर्त करने के बाद गुरुवार को तकरीबन 20 प्रतिशत ही मार्केट में दुकानें खुली रही, उसमें भी व्यापारी वर्ग कुछ जरूरी काम का कर दोपहर के बाद ही दुकान मंगल कर घर चले गए। सोमवार से तकरीबन 50 प्रतिशत दुकानों के खुलने की संभावना है। हालांकि आगामी 18 नवंबर सोमवार से टेक्सटाइल मार्केट पूर्ववत कार्यरत होगी।
आदर्श टेक्सटाइल मार्केट-1 के प्रमुख रामलाल चौधरी ने बताया कि लाभ पांचम के दिन अधिकांश व्यापारियों ने मुहूर्त नहीं किया। कारण की दीपावली के दिन पूजन करने वाले विद्वान ब्राह्मणों ने शुक्रवार 8 नवंबर को पूजन के लिए शुभ मुहूर्त बताया था। इसलिए अमुक व्यापारी लाभ पांचम के दिन मूहुर्त नहीं किया, बल्कि शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में पूजन कर कामकाज शुभारंभ करेंगे। हालांकि इन दिनों कर्मचारियों के गांव चले जाने और छठ महापर्व होने से मार्केट में स्टाफ नहीं है, जिससे सोमवार से मार्केट के चालू होने की संभावना है।