सूरत : बिहार विकास मंडल द्वारा वीयर कम कोजवे पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया
कोशी का दीप जला कर छठ माई से सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की
दीपावली के छठे दिन धूमधाम से मनाया जाने वाला सूर्य उपासना का महापर्व यह पूर्वोत्तर राज्य के हिंदुओं का एकमात्र त्योहार है, जिसमें सबसे पहले डूबते सूये की पूजा की जाती है। गुरुवार 7 नवंबर 2024 को शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। मनपा के सहयोग से बिहार विकास मंडल द्वारा छठ पूजा का आयोजन 31वा वर्ष किया गया। छठ पूजा वीयर कम कॉजवे तापी नदी घाट पर व्रतधारियों का जनसैलाब डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य भगवान और छठ माई से अपने मनोकामना की प्रार्थना की।
डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती घर पर गये और घर जाकर के रात्रि में कोसी भरेंगे। निशरात्रि और ब्रह्म मुहूर्त के पहले घाट पर कोशी लेकर पहुंचेंगे और कोशी का दीप जला करके छठ माई से सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। बिहार विकास मंडल के अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, महासचिव बांके बिहारी सिंह, नंदकुमार पंडित, राजीव शाह, दीनानाथ चौरसिया, उदय प्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव, अमित सिंह, सीके यादव, सुजीत दुबे, एसके यादव इत्यादि व्रतधारियों की पूजा सुव्यवस्थित हो इसके लिए कड़ी मेहनत की।