सूरत :एससीसीसीए छात्रों ने "मेरा भारत" अभियान के तहत वेसू में स्वास्थ्य केंद्र में किया श्रमदान
सार्वजनिक कॉलेज के स्वयंसेवकों ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र वेसू में विभिन्न विभागों में किया काम
सूरत: भारत सरकार के महत्वाकांक्षी "मेरा भारत" अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर, सार्वजनिक यूनिवर्सिटी के सार्वजनिक कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन (एससीसीसीए) के लगभग 20 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों ने सूरत नगर निगम द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र वेसू में श्रमदान किया।
स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्रुति नाइक ने दी। छात्रों ने केस विभाग, मेडिसिन विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, बाल चिकित्सा विभाग, संक्रामक रोग विभाग और टीकाकरण विभाग में जाकर प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया।
यह समग्र कार्यक्रम एसएमसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनलबेन गमीत की देखरेख में आयोजित किया गया था। माननीय डॉ. विकास बेन देसाई के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ तथा सार्वजनिक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निकेत शास्त्री एवं एससीसीसीए के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बंटी शाह की विशेष उपस्थिति स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणादायक रही।