सूरत : उद्यमी कनैयालाल कोन्ट्राक्टर के खिलाफ उनकी भाभी नयनाबेन ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया
सूरत। शहर के प्रतिष्ठित उद्यमी कनैयालाल लालभाई कोन्ट्राक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके स्वर्गीय भाई हेमंत लालभाई कोन्ट्राक्टर की पत्नी नयनाबेन ने गुरुवार 24 अक्टूबर, 2024 को सूरत क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी और विश्वासघात संबंधी शिकायत दर्ज कराई है।
सूरत क्राईम ब्रान्च में दर्ज शिकायत के अनुसार, कनैयालाल कोन्ट्राक्टर ने अपनी भागीदारी पेढ़ी की आरडीएस हाऊस वाली संपत्ति पर बिना अन्य भागीदारों की जानकारी के वर्ष 2009 में लगभग 3 करोड़ रुपये (2,92,00,396 रुपये) का मोर्गेज ऋण बजाज फाइनेंस कंपनी से लिया था, और इसके लिए कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप है। शिकायतकर्ता नयनाबेन कोन्ट्राक्टर ने अपने जेठ कनैयालाल कोन्ट्राक्टर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ऋण लेने के लिए उनके, उनके पति और उनकी सासु मां के फर्जी हस्ताक्षरों का इस्तेमाल किया।
पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि कनैयालाल कोन्ट्राक्टर ने अक्टूबर 2009 एक जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता नयनाबेन, स्व. पति हेमंतभाई और स्व. सासु मां डाहीबेन के कथित रूप से फर्जी हस्ताक्षर थे। इसी पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर फाईनान्स कंपनी से उन्होंने ऋण प्राप्त किया था। ऋण की राशि कनैयालाल कोन्ट्राक्टर ने अपने निजी खातों में जमा लेकर निजी कामों में इस्तेमाल की, ऐसा आरोप है।
शिकायत के अनुसार जब फाइनेंस कंपनी को ऋण के एवज में किश्तें नहीं मिलीं तो उसने भागीदारी फर्म को वर्ष 2013 में पहली बार नोटिस जारी किया। इस नोटिस के प्रत्युत्तर में क्रमशः समय के साथ फाईनान्स कंपनी में जमा कराये दस्तावेजों में कथित रुप से हुआ फर्जीवाड़े के आरोप लगे।
शिकायत में कहा गया है कि ऋण के दस्तावेजों में जिस तारीख का उल्लेख है, उस समयावधि में नयनाबेन और उनके पति हेमंतभाई विदेश गये हुए थे। ऐसे में उनका दावा है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर दस्तावेज तैयार किये गये। फायनान्स कंपनी से लिये गये ऋण की जानकारी नयनाबेन और स्व. हेमंतभाई को नहीं थी।
नयनाबेन कोन्ट्राक्टर ने शिकायत में कहा है कि उनके पति और सास का निधन हो चुका है और कनैयालाल कॉन्ट्राक्टर ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।