सूरत : सोनीपत समाज की महिला विंग ने करवा चौथ धूमधाम से मनाया
दर्शना जरदोष मुख्य अतिथि के रूप में रहीं, फैशन शो ने बढ़ाया रंग
सूरत : सोनीपत समाज की महिला विंग ने हाल ही में श्री राम मंदिर में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूरत के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रिय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोष उपस्थित रहीं।
सोनीपत समाज की महिला अग्रणी सुनिता नंदवाणी ने कार्यक्रम के बारे में जानाकरी देते हुए कहा कि करवा चौथ के अवसर पर सोनीपत समाज की महिला विंग द्वारा आयोजित फैशन शो में वनिता रावत और गेहनी हीना जी को निर्णायकों के रूप में आमंत्रित किया गया था।
महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिल बत्रा और सचिव रेनु खुराना जी ने दर्शना जरदोष के साथ रैंप वॉक करके अन्य महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महिलाएं खूबसूरती से सज-धजकर आईं और सिमरन नंदवानी को 'करवा क्वीन' घोषित किया गया। इसके अलावा, कई अन्य महिलाओं को भी पुरस्कार दिए गए।
महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और सभी ने खूब आनंद लिया।