सूरत : देश भर में अत्याधुनिक टेक्सटाइल मशीनों की मांग 

दीपावली के बाद नया शेकिंग फोल्डिंग बनाएंगे : धर्मेश खूंट 

सूरत : देश भर में अत्याधुनिक टेक्सटाइल मशीनों की मांग 

औद्योगिक नगरी सूरत में सभी प्रकार के कपड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे सूरत के आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में टेक्सटाइल से जुड़े अनेक प्रकार के कल-कारखाने एवं छोटे-बड़े इंडस्ट्रीज कार्यरत हैं। इन उद्योगों में लाखों की संख्या में लोग कार्यरत होकर जहां एक ओर अपनी आजीविका चला रहे हैं तो वहीं देश के विकास में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। टेक्सटाइल नगरी सूरत में कपड़ों के साथ-साथ मशीनरी का उत्पादन भी होता है, जो वीविंग एवं डाइंग-प्रिन्टिंग युनिट में उपयोग की जाती है। सूरत में उत्पाद होने वाली मशीनों की न केवल यहां के उद्योगों में बल्कि देशभर के टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में रहती है। 

सचिन जीआईडीसी स्थित टेक्सटाइल मशीनरी मैन्यूफैक्चरर ग्रोनेक्स्ट इंजिनियरिंग एलएलपी के धर्मेश खूंट ने लोकतेज से बताया कि हाल में आधुनिक मशीनों एवं मशीनों में नया क्या है? के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिससे आगामी दिनों में नये मशीनों के बारे में विचार किया जा रहा है। हमारे यहां हाल में फैब्रिक रोलिंग मशीन, फैब्रिक इंस्पेक्शन मशीन, फैब्रिक विथ फोल्डिंग मशीन, सर्व फोल्डिंग मशीन, सर्व ग्राइंडर ग्राइंडिंग मशीन, रिवाइंडिंग मशीन सहित टेक्सटाइल से संबंधित अनेकों प्रकार के मशीनरी तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कपड़े का कार्य होता रहेगा तब तक हमारी मशीनरी की मांग बनी रहेगी। इसलिए हमारे यहां तैयार होने वाली मशीनरी की मांग हमेशा रहती हैं। 

टेक्सटाइल उद्योगों में अत्य़ाधुनिक मशीनों की मांग के बीच आप क्या नया करेंगे? का जवाब देते हुए धर्मेशभाई ने कहा कि अभी तक हमारे यहां फोल्डिंग मशीन तैयार किेये जाते हैं, लेकिन आगामी दिनों में यानी दीपावली के बाद शेकिंग फोल्डिंग मशीन बनाने पर विचार कर रहे हैं। यह मशीन वीविंग उद्योग के साथ डाइंग-प्रिन्टिंग युनिट में उपयोगी साबित होगी। इस मशीन की कीमत तकरीबन 5 लाख से लेकर 6.50 लाख रुपये तक हो सकती है। हमारे यहां टेक्सटाइल उद्योग से जुड़ी जो मशीनें बनाई जाती हैं, उसकी कीमत 1 लाख से लेकर 11 लाख तक हैं। इन मशीनों पर बेडसीट, पर्दे का कपड़ा, सूटिंग, शर्टिंग, लेदर वेस कपड़े आदि बनाये जाते हैं। 

Tags: Surat