सूरत : संध्या आरती में सूरत के सांसद, उद्योगपति एवं अधिकारी हुए शामिल

बिहार विकास परिषद् सूरत द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

सूरत : संध्या आरती में सूरत के सांसद, उद्योगपति एवं अधिकारी हुए शामिल

बिहार विकास परिषद् सूरत हर वर्ष की भांति, इस वर्श भी मां दुर्गा पूजा महोत्सव दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक सिंधी समाज वाडी, विजय गारमेंट के पीछे रामनगर, रांदेर रोड सूरत पर आयोजित किया है। नवरात्रि में महाष्टसमी का विशेष महत्व होता है। दुर्गा अष्टमी गहन भक्ति, आध्यात्मिकता और श्रद्धा का दिन है, जहाँ भक्तगण अपने सबसे शक्तिशाली रूपों में दिव्य स्त्री ऊर्जा का सम्मान करने के लिए एक साथ आते हैं। यह केवल पूजा का दिन नहीं है, बल्कि आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है जो परिवारों और समुदायों को एक साथ लाता है। 

बिहार विकास परिषद दुर्गा पुजा महोत्सव में माता रानी के दर्शन करने तथा आरती मे पहुंचे सूरत के सांसद मुकेश दलाल, परिषद के मुख्य संरक्षक और बिहार विकास परिषद के स्तंभ अशोक केजरीवाल, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाक़िम, दीपेंद्र कुमार कमिश्नर,  इनकम टैक्स, रूपक कुमार, (आईआरएस डीजीजीआई), महामंत्री भाजपा, सूरत किशोर बिन्दल, धनसुख राजपूत, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस, रंजीत रंजन दास, क्षेत्रीय महाप्रबंधक,  बैंक ऑफ बड़ौदा एवं शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी  उपस्थित रहकर पूजा आरती की एवं माँ दुर्गा का आशीर्वाद ग्रहण किया। शुक्रवार 11.10.2024 को भोजपुरी गायिका सुश्री प्रियंका सिंह एवं माटी के लाल अनिल यादव ने भजन, सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। 

Tags: Surat