सूरत : स्कोबा द्वारा दी फायनेंशियल को. ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चार श्रेणियों में सम्मानित 

पुरस्कार बैंक के चेयरमैन और निर्देशक मंडल ने स्वीकार किया

सूरत : स्कोबा द्वारा दी फायनेंशियल को. ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चार श्रेणियों में सम्मानित 

दक्षिण गुजरात को. ओपरेटिव बैंक एसोसिएशन (स्कोबा) द्वारा सूरत की अग्रणी बैंक दी फायनेंशियल को. ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को अमृतसर में दक्षिण गुजरात में सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले सहकारी बैंकों को सहकारी बैंक एसोसिएशन (स्कोबा) द्वारा लघु श्रेणी में 4 श्रेणी से सम्मानित किया गया, जिसमें "दी फायनेंशियल को. ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड" को चारों श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए है। स्कोबा द्वारा प्राप्त पुरस्कारों में कुल विस्तार वृद्धि एवं विस्तार, वित्तीय स्थिरता, लाभप्रदाता प्रबंधन तथा जनसंपर्क एवं सामाजिक गतिविधि का समावेश है। जिसे बैंक के चेयरमैन और निर्देशक मंडल ने स्वीकार किया।

वर्ष 1999 से संचालित, बैंक की वर्तमान में कुल 4 शाखाएँ हैं। बैंक का कुल कारोबार 149.95 करोड़ है और शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत है। सकल एनपीए 0.66 प्रतिशत है। कार्यक्रम में बैंक के चेयरमैन मनीष.पी. जाजू, वाईस चेयरमेन दिनेश खंडेलवाल, निदेशक अनिल. बी. अग्रवाल, राजेश बिरला, नरेन्द्र साबू, बैंक के सीईओ कुणाल. एन. मोरे, प्रबंधक मीनू सिंघ और हिरेन व्यासजी ने स्टाफ के साथ-साथ बैंक के ग्राहकों को भी बधाई दी और आशा व्यक्त की कि बैंक आगे भी इसी तरीके से ग्राहकों की सेवा में कार्यरत रहे। 

Tags: Surat