सूरत : ऑर्चिड एलीट में नवरात्रि का धूमधाम से हुआ आयोजन
सोसायटी के 92 परिवारों ने मिलकर मनाया नवरात्रि का त्योहार
सूरत। गौरवपथ फायर स्टेशन के पास स्थित ऑर्चिड एलीट अपार्टमेंट में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस 92 फ्लैट वाले सोसायटी में विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और पिछले 5 वर्षों से यहां नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है।
नवरात्रि के दौरान, सभी उम्र के लोगों ने मां अंबे के भजनों गीतों पर जमकर गरबा खेला जाता है। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक ने पारंपरिक गरबा, तीन ताली, डोड़ीयू और पोपटीयू जैसे विभिन्न नृत्यों का आनंद लिया। दस दिनों तक चले इस उत्सव में रोजाना जगदंबा की आरती के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।
ऑर्चिड परिवार के आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष भी सभी फ्लैटधारकों ने उत्साह के साथ नवरात्रि में भाग लिया। उन्होंने कहा, "हम सभी मिलकर मां अंबे की पूजा करते हैं और इस उत्सव के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आते हैं।" आयोजकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।