सूरत : जीण संघ की ध्वज चुनर धर्म यात्रा पहुंची नर्मदा मैया की गोद में

शोभायात्रा में ढोल की थाप पर नाचता अपार जन समूह, हाथों में लहलहाते 108 ध्वजा लिए उत्साहित नजर आ रहा था

सूरत : जीण संघ की ध्वज चुनर धर्म यात्रा पहुंची नर्मदा मैया की गोद में

श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा जन जन की आस्था का प्रतीक 21 वीं ध्वज चुनर धर्म यात्रा का बड़े ही धूम धाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक बद्री प्रसाद अग्रावत ने कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा मैया, जिनके दर्शन मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते है, जो कंकर को भी शंकर बना देती है, ऐसी परम पावनी नर्मदा मैया की गोद में स्थित विश्वगायत्री ब्रह्मपीठ, झाड़ेश्वर, भरुच में यह आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम सहप्रभारी गोविंद जिंदल ने बताया कि निःशुल्क बस व्यवस्था द्वारा जीण संघ के 115 जनों का दल विश्वगायत्री ब्रह्मपीठ झाडेश्वर भरुच पहुँचा। शोभायात्रा में ढोल की थाप पर नाचता अपार जन समूह, हाथों में लहलहाते 108 ध्वजा लिए उत्साहित नजर आ रहा था।

 रथ पर माँ अम्बे के स्वांग में सज धज के विराजित नन्ही मुन्ही कन्याएं 

D08102024-06

 बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी का उदात्त संदेश देती हुई सम्मानित हो रही थी। माँ स्वरूपा सभी कन्याओ का चरण प्रक्षालन और पूजन कर सभी को बैग, टिफिन, पानी बोतल, शिक्षण सामग्री, मिठाई, फल आदि भेंट कर भोजन कराया गया। सभवतः प्रथम प्रयास होगा जब नर्मदा तट पर स्थित सप्त ऋषियों की मूर्तियों का गौ दूध से अभिषेक, पंचोपचार पूजन कर सभी को शॉल ओढ़ाकर आरती की गयी। साथ ही आश्रम स्थित सभी गौ माताओ का गंध अक्षत से पूजन कर, चुनरी ओढ़ाकर,100 किलो गौ आहार अर्पित किया गया। 

रिंकू काबरा, सोनू शर्मा, लीला अग्रावत, कुसुम शर्मा, बर्मा, राकेश काबरा आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर जीण माता को चुनर, इक्कीस फीट का गजरा, सुहाग पिटारी, छप्पन भोग, आदि अर्पित किये। 

जब माँ नर्मदा और माँ गायत्री दोनो की सवा लाख बत्तियों से आरती की गयी तो दीपावली जैसा जग मग माहौल हो गया। जब नर्मदा मैया एवं गायत्री मैया को 108 मीटर चुनरी ओढ़ा कर छप्पन भोग जिमाये गए तो पूरा वातावरण नर्मदा मैया एवं गायत्री मैया के जय जय कारों से गुंजायमान हो उठा। जीण संघ द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की उपस्थित जनसमुदाय ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस समारोह में मुख्य रूप से जूना अखाड़ा के महंत माता सत्यानंद गिरीजी और माँ शिवा नन्द गिरी जी का पावन सानिध्य मिला। 

जीण संघ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के महेंद्र झवर् ,विकास तापडिया, सांवरमल बिहानी, बंटी महेश्वरी,,नंदू मोहता, मनोहर भूतड़ा, बद्री प्रसाद अग्रावत, गोविंद जिंदल, राम मुंदड़ा, बनवारी क्याल, सुनील अग्रवाल, वेद प्रकाश शर्मा, रघु खंडेलवाल, राजेंद्र राजपुरोहित, राजेश काबरा, निरंजन चौधरी, दिलीप पटेल, नमन खंडेलवाल, सावरमल अग्रवाल राकेश काबरा, नाथू लखारा, गौरव बजाज, हरक प्रजापति, पुष्पा राजपूत, प्रहलाद अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Tags: Surat