सूरत : बिहार विकास परिषद् सूरत द्वारा माँ दुर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ
प्रतिदिन सायंकाल की आरती विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा
बिहार विकास परिषद् सूरत द्वारा आयोजित माँ दुर्गा पूजा महोत्सव दिनांक 03.10.2024 को अभिजीत कलश पूजन के साथ स्थापना पूजा कार्यक्रम के प्राम्भ हो गया। मां दुर्गा पूजा महोत्सव दिनांक 12.10.2024 तक सिंधी समाज वाडी, विजय गारमेंट के पीछे रामनगर, रांदेर, सूरत पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रत्येक दिन सायंकालीन आरती एवं पूजा विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन प्रातः 9.30 बजे और सायंकाल 8.30 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न होगा। सायंकाल की आरती विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
बिहार विकास परिषद द्वारा आयोजित माँ दुर्गा पूजा महोत्सव में सूरत के कई गणमान्य अतिथि भी पधारकर माँ दुर्गा की आरती एवं पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। भजन संध्या, सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। सभी भक्त गण माँ दुर्गा के आशीर्वाद के लिए समस्त सुरतवासी, भक्तजन, सादर आमंत्रित हैं।