सूरत : ’फन विद फ्लेवर्स’ कुकिंग कंपटीशन का हुआ आयोजन
आयोजन में 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया
On
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में सोमवार को "फन विद फ्लेवर्स" कुकिंग कंपटीशन का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हॉल में दोपहर 3 बजे से किया गया। महिला शाखा अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि आयोजन में 100 से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को चार तरह के व्यंजन मॉकटेल, स्टाटर, सलाद और डेजर्ट तैयार करने थे और उसे एक फन एलिमेंट डालकर प्रस्तुत करना था। इस मौके पर महिला शाखा की रुचिका रुंगटा, सरोज अग्रवाल, प्रीति गोयल, अनुराधा जालान, कुसुम सराफ, सुषमा दारूका, अनीता केडिया सहित महिला शाखा की अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।
Tags: Surat