सूरत : शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग, बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
डीजे पर डांस करते हुए निकाली रिवॉल्वर, दो घायल
सूरत के डिंडोली इलाके में एक शादी समारोह में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग ने सनसनी फैला दी है। बीजेपी कार्यकर्ता उमेश तिवारी ने डीजे की धुन पर डांस करते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।
घटना कल रात करीब 11 बजे शक्ति सोसायटी में हुई। उमेश तिवारी, जो डेनिश केक का कारोबार भी करते हैं, अपने एक दोस्त की शादी में शामिल हुए थे। भीड़ के बीच डांस करते हुए उन्होंने अपनी रिवॉल्वर निकाली और तीन राउंड हवा में तथा दो राउंड जमीन पर फायर कर दिए। इस दौरान डांस फ्लोर पर मौजूद दो युवकों को गोली लग गई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें उमेश तिवारी रिवॉल्वर के साथ नाचते हुए साफ तौर पर दिख रहे हैं। फायरिंग के बाद घायल युवक कुर्सी पर बैठकर दर्द से करहाते हुए दिखाई देते हैं।
सूचना मिलते ही डिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उमेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक रिवॉल्वर भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि उमेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "उमेश तिवारी ने अपनी लापरवाही से दो लोगों को घायल किया है। ऐसे व्यक्ति को हथियार रखने का अधिकार नहीं दिया जा सकता।"
उमेश तिवारी बीजेपी के सक्रिय सदस्य हैं और शहर के कई नेताओं के साथ उनके संबंध हैं। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कई सालों से सूरत में रह रहा है। वह वार्ड नंबर 27 डिंडोली से वार्ड अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुका है और सूरत नगर निगम चुनाव में भी टिकट की मांग कर चुका है।
इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर क्यों एक आम नागरिक को लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति दी गई? क्या उमेश तिवारी का आपराधिक रिकॉर्ड है? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए पुलिस जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर हथियारों के दुरुपयोग और शक्ति प्रदर्शन की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है।